अमलेश्वर 16 मार्च : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अंतर्गत आने वाले ललित कला अकादमी की स्थानीय इकाई भिलाई द्वारा पारस होम मगरघटा में दिनांक 17-2-2024 रविवार को गुंजन शर्मा की पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
परसराम साहू गुरुजी राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत द्वारा पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ललित कला अकादमी के कलाकारों की उपस्थिति में पहले कैवल्य धाम कुम्हारी भ्रमण पश्चात पारस होम में 11बजे से टाक शो आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अतिथि श्री अशोक बजाज जी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर, विशिष्ट अतिथि श्री श्याम वर्मा जी, वरिष्ठ प्रसारक आकाशवाणी रायपुर विशेष अतिथि डॉ सोनाली चक्रवर्ती, संचालिका स्वयंसिद्धा फाउंडेशन,श्रीमती डॉ नेल्सन एवं छत्तीसगढ़ के जाने-माने चित्रकार हरीसेन होंगे। इस दौरान रायपुर से भोजराज धनगर भिलाई से बी आर बोरकर, अभिषेक सपन , शशिकांत, संगीता चंद्राकर,अर्चना खैरागढ़ से प्रीति, स्तुति एवं सारिका उपस्थित रहेंगे। मंच संचालन लल्लेश्वरी साहू नाटककार प्रवीण कालमेघ आदि द्वारा किया जाएगा।