रानीतराई26 फरवरी : पाटन अंचल के ग्राम कुर्मी गुंडरा निवासी निखिल वर्मा का लोक सेवा आयोग सीजी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक भौमिकीविद (खनिज संसाधन विभाग.छत्तीसगढ में चयनित हुआ निखिल वर्मा पढ़ाई में शुरू से ही काफी तेज था इनकी प्रारंभिक प़ढाई सरस्वती स्कूल से हुई है और एमएससी साइंस कालेज दुर्ग से किया एमएससी में निखिल गोल्ड मेडलिस्ट है जिस कालेज से पढ़ाई पूरी किया उसी कालेज में बतौर प्रोफेसर संविदा में शिच्छकीय कार्य संपादित कराते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया और सीजी पीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक भौमिकीविद खनिज विभाग में चयन हुआ।
निखिल वर्मा के पिता हेमनाथ वर्मा पेशे से जनरल प्रेक्टिस्नर है और माता दमयंती वर्मा गृहणी दादा जी स्व शिव प्रसाद वर्मा शिक्षक दादी त्रिवेणी वर्मा का संस्कार इस परिवार को मिला है निखिल वर्मा के चयन पर कुर्मी समाज पाटन राज के युवा अध्यक्ष युगल किशोर आडिल सोमन वर्मा दीपक वर्मा मोनू वर्मा मुकेश वर्मा रूपनारायण वर्मा भास्कर वर्मा डेविड वर्मा हेमनाथ वर्मा टिकू वर्मा कैलाश वर्मा तरुण साहू तामरूज वर्मा त्रिभुवन वर्मा ध्रुव बिजोरा लता वर्मा ज्योति वर्मा गोल्डी वर्मा स्वाति वर्मा साहिल वर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।