अम्लेश्वर 20 जनवरी : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र साहू ने नगर के विभिन्न वार्डों में ग्रामों में हो रहे जस गीत झांकी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होकर आयोजन कर्ताओं से भेंट मुलाकात किया साथ ही मां भगवती जगत जननी से पूजा अर्चना कर नगर वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
आपको बता दे नगर के ग्रामों में अम्लेश्वर सहित मगरघटा, भोथली,में जस गीत झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 18,19 जनवरी को किया गया था। जंहा बतौर अतिथि कांग्रेस नेता पालिका अध्यक्ष के दावेदार महेंद्र साहू शामिल हुए।