पाटन नगर के सभी चारो गांव में हुआ मनवा कुर्मी समाज ग्राम प्रमुख का चयन

पाटन 3 जून : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रीय समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल के निर्देशन पर लगातार ग्राम इकाई का गठन किया जा रहा है पाटन नगर पंचायत में नगर इकाई का गठन किया जाना है लेकिन उससे पहले पाटन नगर के अंतर्गत आने वाले खोरपा अखरा अटारी पाटन में ग्राम प्रमुख का चुनाव किया जाना है। खोरपा अखरा अटारी और पाटन में ग्राम प्रमुख का चयन सर्वसम्मति से किया गया है जिसमे खोरपा ग्राम प्रमुख भगत राम बंछोर अटारी ग्राम प्रमुख नरेंद्र नायक और पाटन ग्राम प्रमुख वेदनारायणं वर्मा और सचिव जस्सू जीतेश वर्मा चुने गए ।अखरा ग्राम प्रमुख दिनेश कश्यप को चुना गया।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

 फेसबुक से जुड़े 

राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने सभी नवनियुक्त ग्राम प्रमुख और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हम सभी को मिलकर कुर्मी समाज को मजबूत करते हुए समृद्धि की तरफ ले जाना है पाटन नगर में हमारे स्वजातियों की आबादी बहुत है लेकिन कभी हम एकजुट नही हो पाए सभी स्वजातीय बंधुओ को एकजुट करने हम चारो गांव को मिलाकर नगर इकाई का गठन बहुत जल्द करेंगे नगर प्रमुख चुनाव में सभी महिला पुरुष और युवा शामिल होगे पुरषोत्तम कश्यप में अपने विचार रखते हुए कहा की हमारा समाज हमेशा से हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है हमे अब नगर इकाई को बहुत से अधिकार देते हुए मजबूती प्रदान करने की जरूरत है नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने नगर इकाई गठन का स्वागत करते हुए कहा की इससे नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले स्वजातीय एकजुट होगे।

बाबा वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की नगर इकाई का गठन कर हर वर्ष हम मिलन समारोह का आयोजन करेगे जिसमे सभी की भागीदारी होगी और सभी क्षेत्र में हम अपने समाज के लोगो को आगे बड़ने में मदद कर सकेगे केदार कश्यप ने कहा की हम नगर के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह के अलावा बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए सेमिनार का आयोजन कर युवाओं को दिशानिर्देश दे सकते है बैठक मे पाटन के पूर्व ग्राम प्रमुख बिसे लाल वर्मा जी का सम्मान किया गया बैठक मे प्रमुख रूप से डॉ श्याम वर्मा, लीलेश वर्मा,शरद वर्मा भूपेंद्र कश्यप पुरषोत्तम कश्यप बाबा वर्मा नन्हा वर्मा केदार कश्यप बिरेंद्र कश्यप ,संदीप कस्यप देवेन्द्र कुमार वर्मा,नीलमणी वर्मा,बीएल वर्मा,जी एस नायक,भीषम लाल वर्मा,सुन्दर लाल वर्मा,लोकनाथ वर्मा,संतोष वर्मा,दिनेश कुमार वर्मा,नोहर सिंह वर्मा,दुष्यंत कुमार वर्मा,विमल कुमार वर्मा,भूषण लाल वर्मा, भरतलाल वर्मा,चित्रसेन वर्मा,वेदनारायण वर्मा,राकेश आडिल, जस्सु जितेश वर्मा प्रकाश बिजोरा घना राम वर्मा राजेश नायक विमल वर्मा रमेश वर्मा रामानुज वर्मा विजय वर्मा नितेश वर्मा सूरज वर्मा पप्पू वर्मा तेजराम कश्यप सीता राम वर्मा उपस्थित थे।

विज्ञापन 

अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

दुर्ग, 11 अक्टूबर / जिला प्रशासन द्वारा अग्निवीर निःशुल्क आवासीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण हेतु माह नवम्बर 2024 में आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।...

मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के लिए पालिका प्रशासन के द्वारा तैयारी पूर्ण

अम्लेश्वर 11 अक्टूबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में दुर्गा विसर्जन की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है। 11 और 12...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है