जामगांव एम 21 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 3 से जनपद सदस्य पद हेतु भाजपा से मनीष कौशले का नाम उभर के आ रहा है। सूत्रों के हवाले से मनीष कौशले के समर्थकों और क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ में बहुत ही हर्ष का माहौल हैं। मनीष कौशले के समर्थकों और भाजपा के कार्यकर्ताओ का कहना हैं की मनीष हमेशा से ही पार्टी के विभिन्ना पदों पर रहे हैं। तथा सक्रिय रुप से पार्टी के लिए काम किए हैं। और पहले भी पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं।यदि भाजपा पार्टी अधिकृत करती है तो मनीष कौशले का जनपद जितना तय माना जा रहा हैं। जनपद क्षेत्र क्रमांक 03 के गांव अमेरी,करगा,करसा, घुघुवा, राखी,रवेली के लोगो से मिल रहा है भारी समर्थन।