कुम्हारी । संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के अंतर्गत आने वाले ललित कला अकादमी की स्थानीय इकाई भिलाई द्वारा समीपवर्ती ग्राम मगरघटा स्थित पारस होम में दिनांक 17-2-2024 रविवार को कला एवं संस्कृति के क्षेत्रीय सुप्रसिद्ध कलाकारों का सम्मान किया गया । इसी क्रम में गुंजन शर्मा की पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई गई एवं उन्हें ललित कला अकादमी एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड सदस्य डॉ. अंकुश कुमार देवांगन द्वारा राष्ट्रीय कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत परसराम साहू गुरुजी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित कला अकादमी के कलाकारों को सर्वप्रथम जैन तीर्थस्थल कैवल्य धाम कुम्हारी भ्रमण कराया गया तत्पश्चात पारस होम में 11बजे से टाक शो आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक बजाज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्याम वर्मा, वरिष्ठ प्रसारक आकाश वाणी रायपुर, विशेष अतिथि डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, संचालिका स्वयंसिद्धा फाउंडेशन, श्रीमती डॉ नेल्सन एवं छत्तीसगढ़ के जाने -माने चित्रकार हरि सेन उपस्थित रहे । उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कला एवं संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन कला और कलाकारों की अपनी करिश्माई कलात्मकता से अर्जित उपलब्धि पर सम्मानित किए जाने के लिए है जो आप सभी को नई ऊर्जा देगा ऐसा विश्वास है । जीवन के प्रत्येक क्षणों को कैनवास में जीवन्त उकेर कर एक नए आयाम की अनुभूति प्रदान करते हैं । उन्होंने रेडियो के सम्बन्ध में कहा कि आज जब टीवी, इन्टरनेट और मोबाइल का युग है ऐसे समय में भी रेडियो की लोकप्रियता बनी हुई है यह बड़ी बात है । मन की बात प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो के माध्यम से प्रारम्भ कर लोकप्रियता को और अधिक ऊंचाई पर पहुंचा दिया है । कार्यक्रम में श्याम वर्मा, डॉ. अंकुश कुमार देवांगन ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए सम्मानित कलाकारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । परसराम साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित कलाकार जनों, सामाजिक कार्यकर्ताजनों का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान रायपुर से भोजराज धनगर, भिलाई से बी आर. बोरकर, अभिषेक सपन, शशिकांत, संगीता चंद्राकर, अर्चना, खैरागढ़ से प्रीति, स्तुति, सारिकामदन, विजय शर्मा, रोहिणी पाटणकर, सोनाली चक्रवर्ती, बी.आर.बोरकर, अभिषेक सपन, धीरज, यश दलवी, दलवी मेडम, रजनीकान्त अग्रवाल, रविलाल सूर्यवंशी, मुकेश शर्मा, जयंत कुमार वर्मा, चंद्रमोहन यादव,कोमल ठाकुर, प्रशांत साहू, श्रीमती प्रतिभा साहू एवं कुम्हारी से सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण अर्जेनाइजेशन से मुकुंद राठौड़, अवधेश शुक्ला, केशव साहू तथा ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । मंच संचालन लल्लेश्वरी साहू, नाटक कार प्रवीण कालमेघ आदि द्वारा किया गया ।