अम्लेश्वर 21 मई : श्री हटकेश्वर नाथ शिव महापुराण कथा अम्लेश्वर महादेवघाट में 27 मई से 2 जून तक होगा जिसकी तैयारी को लेकर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया गया है। जिसका जानकारी आयोजक गण को दिया गया। यातायात पुलिस और आयोजक गण के बीच विस्तार से चर्चा भी किया गया। आपको बता दे कि लाखो की संख्या में शिव महापुराण कथा सुनने श्रद्धालु यहां आएंगे जिसकी पार्किंग व्यवस्था कैसे होगी कहा पर वाहन खड़ी की जाएगी और किधर से एंट्री होगी वही वीआईपी शिव भक्तो का भी आगमन कथा स्थल पर होगा उन लोगो का आने जाने का व्यवस्था इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा प्लान किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार यातायात डीएसपी दुर्ग और एसडीओपी पाटन पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर रहे।
रायपुर से आने वाले शिवभक्त कबीर आश्रम और वुड आइलैंड कालोनी में वाहन खड़ा करेंगे कुम्हारी से आने वाले श्रद्धालु भोथली में अपना गाड़ी खड़ा करेंगे।वही दुर्ग पाटन से आने वाले शिवभक्त अग्रवाल फार्म हाउस में वाहन खड़ा करेंगे। ऐसे जानकारी अभी सामने आई है।किसी भी प्रकार के लोगो को असुविधा न हो जिसका पूरा ध्यान में रख कर पार्किंग व्यवस्था बनाया जा रहा है। मौके पर आयोजक गण मोनू साहू जिला पंचायत सभापति,समाज सेवी पवन खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।