रानीतराई : पाटन ब्लाक के ग्राम ओदरागहन में उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें परिक्षेत्रीय साहू समाज बेल्हारी के पूर्व प्रचार सचिव दिलीप हिरवानी को निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया। बताया गया कि श्री हिरवानी सैकड़ों रामायण मंचों में उद्घोषक रहे है। ग्राम के निवर्तमान सरपंच जिनेश जैन राजा ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है और बताया कि सभी पंचों ने सहमति बनकर आज साबित कर दिया है कि हमारा गांव शांति का प्रतीक है।
इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच कुसुम लता जैन, पंच प्रेमसिंह साहू, पुरुषोत्तम साहू, गजेंद्र साहू, भारत साहू, जमुना साहू, परमिला साहू, श्वेता पवार, ओमेश्वरी साहू, भेमिन साहू, संतोषी साहू, देवकी साहू सहित ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और बधाई दिया।