रानीतराई : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले दक्षिण पाटन के करेला ग्राम पंचायत के उप सरपंच चुनाव में संतोषी ठाकुर भाजपा समर्पित सर्वाधिक मतो से विजयी हुए।
मौके पर ग्राम पंचायत करेला के सरपंच डॉ. राजेश बन्छोर सहित सुरेश बन्छोर ,रसूल खान ,छाबी ठाकुर,दिनेश ठाकुर, आबू कवर,खुशबु कवर,बली साहू,तिलोचन साहू, प्रीति नेताम, प्रमोद ठाकुर,लोमश कोसे, राधा देशमुख, सन्तराम वर्मा,नरेश साहू,सहित ग्रामीण उपस्थित थे।