पाटन 14 फरवरी : जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर ने अपने सघन दौरा कार्यक्रम को पूर्ण करते हुए सभी गांवों में गई व घर घर जाकर आशीर्वाद माँगे सभी गांवों में जाकर के मतदाताओं से प्रत्यक्ष मिले क्योंकि चुनावी दौर है और इसमें मतदाता ही भाग्य विधाता होती है इसलिए श्रीमती नीलम चंद्राकर ने मतदाताओं के पास जाकर समर्थन प्राप्त कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर आते आते अब निर्णायक मोड़ में हैं इसलिए श्रीमती चंद्राकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अलग अलग गांवों में एक जनसभा करेगी केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक अपनी बातों के माध्यम से पहुँचाते हुए चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करेंगे और अपने लिए समर्थन माँगेगी।
जनसभा के माध्यम से आज 11 बजे आामापेंड्री ,12बजे सावनी 01बजे खुड़मुडी 02 बजे झीट 04बजे उफरा ,05बजे महुदा ,6बजे जमराव आदि गांवों में जनसभा होगी इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व स्थानीय गांवों के वह बूथ के कार्यकर्ता साथ रहेंगे