अरमरीखुर्द में मानसगान सम्मेलन का हुआ समापन।
जामगांव आर।आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी अरमरीखुर्द के तत्वाधान में तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे, अध्यक्षता देवकी चूरामन साहू सरपंच ने की,विशेष अतिथि रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री, भेष आठे जोन प्रभारी,पंचराम साहू समाजसेवी,कपूर साहू,रेवा साहू,पंच सीता साहू,रूखमणी साहू,दिनेश्वरी साहू,हेमा गजपाल ने सिया रामचंद्र जी,हनुमान जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति की कामना किए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने छत्तीसगढ़ में भांचा राम की पूजा की परंपरा है।माता कौशल्या मंदिर मंदिर,राम वनपथ गमन,राम की विशाल प्रतिमा सहित पद चिन्हों को संजोने का कार्य पूर्व सरकार ने निरंतर किया है।
महामंत्री रुपेंद्र शुक्ला ने सिया रामचंद्र जी हम सबके आराध्य देव है।जिसे हम आदि अनंत काल तक मानते आ रहे है।
इस अवसर पर बी आर गजपाल, वी आर साहू, डा देवेंद्र साहू,धनेश्वर साहू,मंच संचालक तोमिन साहू,प्रह्लाद गजपाल,उमाशंकर साहू,प्रेमलाल साहू उपसरपंच,रूपचंद गजपाल,शिव साहू,लोमन साहू,डागेंद्र कुमार,केशव साहू,बंशी लाल साहू,जोगराज,डोमार साहू, टोमन साहू,कृपा साहू,टेक राम,हिमाचल,सरजू साहू,रामकिसून साहू,हिरेंद्र,शिवम,मितेश,मिथलेश,नीरज,अरुण कुमार,दीपक कुमार,पुरषोत्तम,प्रेमा,लेशमा,ओजस्वी,दीक्षा,कुंजेश साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।