23 दिसंबर को मनाया नवागांव बी में गुरु घासीदास बाबा की 267वीं जयंती-नारद साहू
जामगांव आर- विधानसभा के ग्राम नवागांव भी में बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर 23 दिसंबर को मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री नारद साहू ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी की 23 दिसंबर को जयंती के अवसर पर समस्त ग्रामवासी को बधाई और शुभकामना दिया! श्री साहू जी ने कहा की बाबा गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया और गुरु घासीदास की जीवनी पर बहुत प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम में शामिल श्री कमलेश साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा दक्षिण पाटन, श्री चंद्रभान साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव, युवराज साहू उपसरपंच ग्राम नवागांव, कार्तिक टंडन, पोषण कुमार,उधो राम साहू, महेंद्र साहू मंचासीन रहे.
सामाजिक पदाधिकारी- अध्यक्ष श्री धनराज जांगड़े,उपाध्यक्ष रामसिंह देशलहरे, चंदूलाल टंडन कोषाध्यक्ष, सचिव तेजराम जांगड़े, कमलप्रसाद महलवार, डोमन टंडन,परमानंद सोनवानी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे. रात्रिकालीन नाचा पार्टी का कार्यक्रम भी हुआ और पंथी पार्टी का कार्यक्रम भी हुआ.