जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तर्रा में 25 दिसंबर को अटल चौक में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें बड़ी ही संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए। जिसमें विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, रज्जू सोनी, नरेश चंद्राकर, कमलेश चंद्राकर, सेवानिवृत्ति शिक्षक एस एल चंद्राकर, रामेश्वर कोशे, सहित अन्य ग्रामीण जन एवं ग्राम तर्रा के सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर उप सरपंच नवीन चंद्राकर पंच राजेंद्र चंद्राकर उपस्थित हुए जिसमें श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर के द्वारा अटल जी के द्वारा राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के बारे में बताएं बताया गया साथ ही सरपंच के द्वारा भी स्व अटल जी के जीवन के बारे में बताया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिये अटल जी का धन्यवाद दिया गया।
ग्राम पंचायत तर्रा में अटल जी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
विज्ञापन
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/LIC-KRISHNA-DEWANGAN-AD.jpg)
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/SONIYA-THANESHWAR-SAHU.jpg)