पाटन।दक्षिण पाटन के ग्राम अकतई,किकिरमेटा,खोला एवं बोरवाय में होली महापर्व के दौरान फागगान एवं झांकी प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,भेष आठे जोन प्रभारी,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री,रूपचंद साहू पूर्व सभापति,जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व सभापति जिप,रामकुमार चंद्राकर सदस्य जप,किशोर चंद्राकर सेक्टर प्रभारी,पवन डहरे सेक्टर प्रभारी ने राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने होली में हमें आपसी प्रेम,सौहाद्र,भाईचारे का परिचय देते हुए असत्य,बुराई का त्याग करना चाहिए।प्रत्येक ग्रामों में एकता का वातावरण बनाए रखने में हम सभी को सहभागिता निभाना चाहिए।
इस अवसर पर सरपंच माधुरी नरोत्तम निषाद,देवकी जेठू निषाद,मीनू राकेश शर्मा,पुष्पलता खुमान जांगड़े,संतोष सिन्हा,योगेश ठाकुर,खिलानंद निषाद,अनिल महराज,तुका निषाद,ढालसिंह चक्रधारी,संजू निषाद,धनेश्वर साहू,हीरानंद,लोकेंद्र,ओम कोठारी,विजय ठाकुर,भागवत चंद्राकर,टेक साहू,डोमन यादव,चैतराम साहू,शीतल कोठारी,बालाराम कोसरे,मोहित चंद्राकर,नाथु बारले,गोकुल बारले,बीरेंद्र सोनवानी,ओम देशलहरे,ईश्वर चंद्राकर,भूषण साहू,नूतन साहू,अनिल चंद्राकर,रोहित ठाकुर,गजेंद्र,संतोष साहू,सुनील बंबोडे,जितेंद्र मांडवी,तिहारु ठाकुर,नीलांबर,दीपा,पुष्पा,दिनेश चंद्राकर,कमलेश चंद्राकर,हरप्रसाद साहू आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।