अम्लेश्वर 15 जून : पाटन विधानसभा क्षेत्र के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की बीजेपी प्रवेश की खबर सोसल मीडिया में लागतार लोक सभा चुनाव से पहले चल रही है। लेकिन मजेदार बात यह कि अभी तक किसी ने भाजपा पार्टी का गमछा पहना हुआ नजर नहीं आ रहा है सिर्फ सौजन्य भेंट मुलाकात की फोटो देखी जा रही है। खैर विजय बघेल सासंद है और ऐतिहासिक जीत हासिल किया है जानता का भरपूर आशिर्वाद मिला है तो जाहिर है सौजन्य भेंट मुलाकात बधाई का दौर जारी है।
आपको बता दे कि कांग्रेस शासन काल में कई वरिष्ठ भाजपा नेता कांग्रेस प्रवेश कर चुके है जो लोक सभा चुनाव के पहले पुन: घर वापसी भाजपा प्रवेश के लिए हाथ पैर मारते नजर आए और कई लोग बड़े नेता के सीधे संपर्क में होने की बात भी कह रहे थे लेकिन उन लोगो को आज तक पार्टी में जगह नहीं मिल पाई है। वही हाल कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं का है जो अभी वर्तमान में जनप्रतिनिधी है और भाजपा प्रवेश के लिए लाइन में लगे हुए है। लेकिन अभी तक भाजपा का गमछा पहने को नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार जबतक स्थनीय भाजपा कार्यकर्ताओ का अनुसंशा नही होगी संगठन अनुमति नहीं देगी तब तक शायद भाजपा प्रवेश होना अभी दूर है अब देखो आगे क्या रणनीति बनती है आगे नगरी निकाय और ग्राम पंचायत का चुनाव भी संपन्न होना है।
खैर राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। दल बदल कर जानता की सेवा करना नेताओं का ही काम है तो जुड़े रहिए नए अपडेट के साथ पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू के साथ नई खबर के लिए।