पाटन: पाटन ब्लाक के ग्राम अरसनारा मे भारत रत्न , प्रखर वक्ता,कवि सम्राट, देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में पूरे भारत वर्ष में 25 दिसंबर को मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम अरसनारा के अटल चौक में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर ग्राम सरपंच हरिशंकर साहू, पूर्व सरपंच सुलेंन साहू, पुष्पा मानिकपुरी, डेहर लाल साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में जयंती मनाया गया। उक्त अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने श्रद्धेय अटल बिहारी जी की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ। वह भारतीय जनसंघ के सस्थापक भी रहे।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन विवाह नहीं करने के साथ राष्ट्र की सेवा में अपने आप को संकल्पित किया। वह भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष के रूप में 1980 में पार्टी को संगठित किया। एक समय संसद में भारतीय जनता पार्टी के मात्र दो सांसद हुआ करते थे। उस समय में न अपनी लक्ष्य के प्रति पीछे हटे बल्कि और मजबूती के साथ पार्टी को संगठित करने में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। और एक दिन ऐसा अवसर आया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा प्रदान किया। वह देश में तीन बार प्रधानमंत्री बने। आखरी बार उनकी सरकार एक अल्पमत मे होने के कारण एक वोट से बहुमत सिद्ध नहीं कर पाया और श्रद्धेय अटल बिहारी जी को स्तीफा देना पड़ा। उस दिन अटल जी ने कहा …..
क्या हार में क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं।
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
यह भी सही वह भी सही।।
वरदान नहीं मागूंगा,
हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा ।।
ऐसे महामानव जिनके नेतृत्व में पोखरन मे बम विस्फोट कर भारत को शक्तिशाली देश की पहचान दिलाने वाले श्रदेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इसके पहले सुबह से ग्रामीणजनों एवं स्वच्छाग्राही महिलाओं द्वारा सफाई किया गया। इस अवसर पर सुलेंन साहू पूर्व सरपंच, पुष्पा मानिकपुरी पूर्व सरपंच,दुलेश्वरी साहू,महेश्वरी साहू,साधना साहू, डेहर लाल साहू, ठाकुर राम वर्मा,पुनाराम साहू, अंकालू साहू, जोखू राम साहू,भुवन बनपेला,जयप्रकाश साहू, सुखचैन साहू, बैसाखू साहू,गुरुदेव साहू,शीतल साहू, नारान्तक साहू, किशन साहू, अश्वनी हिरवानी, कोमल वैष्णव,टीकम मानिकपुरी,हनुमान वैष्णव ,रमेश वर्मा, रामनिवास साहू,विश्राम साहू,पंचम वैष्णव,रमाकांत साहू, दुष्यंत वर्मा, विनोद यादव,राजूलाल साहू, शेषनारायण विश्वकर्मा,हरिश कौशिक,मनोज ठाकुर, तनमय धुरंधर, अजय वर्मा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।