रायपुर: प्रोफेसर जे.एन.पाण्डेय शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय रायपुर में पतंजलि पांचों संगठन युवा भारत,पतंजलि योग समिति,पतंजलि महिला योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास छत्तीसगढ़ कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि स्वामी नरेन्द्र देव जी महाराज सन्यासी पतंजलि योगपीठ हरीद्वार व अध्यक्षता श्री मनोज पाणिग्रही जी,अध्यक्ष पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप संजय अग्रवाल अध्यक्ष भारत स्वाभिमान,जयंत भारती पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी,गणेश तिवारी अध्यक्ष किसान समिति,राम ऋषि अग्रवाल सम्मिलित हुए।कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री नरेन्द्र देव जी राज्य के अलग-अलग जिलों से आये समस्त कार्यकर्ताओं को योग के अनवरत प्रचार प्रसार के लिए सराहना की। नरेंद्र देव जी ने कार्यकर्ताओं को भारत स्वाभिमान एप डाउनलोड,नियमित योग कक्षा का विस्तार ,नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने व संगठन के आगामी कार्यो के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में खिलेंद्र साहू युवा भारत पर्यावरण विभाग प्रमुख, राम शर्मा,चितरंजन साहू,अमित सोनी,सरिता साहू,ममता साहू,हेमलता,श्रवण केजरीवाल,देवी लाल,धीरेंद्र वर्मा, उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जयंत भारती जी ने किया।