जामगांव (एम): पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तर्रा में भारत सरकार की विशेष योजना उज्जवला योजना के तहत 54 हितग्राहियों को निशुल्क गैस सिलेंडर चूल्हा वितरण किया गया। इस से पहले पूर्व में भी 64 हितग्राहियों को गैस वितरण किया गया था। आपको बता दें केंद्र के सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महत्वाकांक्षी योजना हितग्राही तक पहुंचने में ग्राम पंचायत के युवा सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री चंद्राकर ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं में बहुत ही खुशी का माहौल है महिलाये काफी खुश नजर आई क्योकि धुंआ से निजात पाने से वही भोजन पकाने में काफी समय की बचत होगी और साथ ही साथ सभी महिलाओं ने बड़े ही खुशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी को आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच नवीन चंद्राकर सहित सभी पंचगण एवं हितग्राही महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम तर्रा में 54 महिलाओ को मिला गैस सिलेंडर
विज्ञापन
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/LIC-KRISHNA-DEWANGAN-AD.jpg)
![](https://patankegoth.com/wp-content/uploads/2025/01/SONIYA-THANESHWAR-SAHU.jpg)