स्कूलों में नए कक्ष निर्माण के साथ होगा पुराने कमरों का संधारण महापौर निर्मल कोसरे ने किया भूमि पूजन

शहर के साथ ग्रामीण वार्ड में बढ़ेगी शैक्षणिक सुविधा
महापौर निर्मल कोसरे ने पार्षदों की मौजूदगी में किया भूमिपूजन
स्कूलों में नए कक्ष निर्माण के साथ होगा पुराने कमरों का संधारण

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

भिलाई-3 / शहर के साथ ग्रामीण वार्ड में भी शैक्षणिक सुविधा मुहैया कराने भिलाई-चरोदा नगर निगम की संजीदगी एक बार फिर दिखने लगी है। स्कूलों में नए कक्ष निर्माण के साथ ही पुराने कमरों का संधारण कराया जा रहा है। इसके लिए महापौर निर्मल कोसरे ने एमआईसी सदस्य और पार्षदों की मौजूदगी में सोमवार को भूमिपूजन किया।
महापौर निर्मल कोसरे सिलसिलेवार भूमिपूजन के लिए सबसे पहले भिलाई-चरोदा नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38 सोमनी पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्कूल में 8.60 लाख रुपए की लागत से होने वाले अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इसके बाद महापौर निर्मल कोसरे काफिले के साथ वार्ड क्रमांक 31 देवबलोदा पहुंचे। उन्होंने देवबलोदा स्थित स्कूल भवन के 10 लाख रुपए की लागत से होने वाले संधारण कार्य सहित 6 लाख रुपए की लागत से मॉडर्न टायलेट निर्माण का भूमिपूजन किया। अंतिम कार्यक्रम के तहत श्री कोसरे ने वार्ड क्रमांक 17 भिलाई-3 के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 8.40 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि नगर निगम द्वारा भिलाई-3 और चरोदा शहर के साथ – साथ ग्रामीण वार्डों में भी बेहतर शैक्षणिक परिवेश बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए चरणबद्ध योजना बनाकर स्कूलों के पुराने भवनों का आवश्यकता के अनुसार संधारण कराया जा रहा है। वहीं दर्ज संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा मॉडर्न टायलेट योजना के तहत स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय व प्रसाधन का निर्माण प्राथमिकता से हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य ईश्वर साहू, मोहन साहू, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती देव कुमारी भलावी पार्षदगण तुषांत वर्मा,श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चंद्राकर, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन 

   

24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर तक

दुर्ग, 06 सितम्बर 2024/ 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 10 से 13 सितम्बर 2024 तक दुर्ग-भिलाई में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई में छग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

पाटन 07 सितंबर। रानीतराई में दक्षिणमुखी क्रीडा मंडल एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि भूपेश...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है