रानीतराई 08 मार्च : जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले जनपद जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 के जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा ने निकाली क्षेत्र में आभार रैली।अपने क्षेत्र के ग्राम खर्रा पहुंच कर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद जताया आभार।
श्री कमलेश वर्मा ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि मतदाताओं के लिए 24 घंटे खड़ा रहूंगा हर सुख-दुख में मुझे जनता अपने बीच पाएंगे। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं होगी। सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में क्षेत्र का चौहुमुखी विकास होगा।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच योगेश्वर वर्मा सुखित राम ठाकुर, युवा नेता नीलकंठ साहू, डुमेंद्र वर्मा सहित कई कार्यकर्ता कमलेश वर्मा को उपाध्यक्ष बनने की बधाई देकर शुभकामनाएं दी है। साथ ही कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आभार रैली में शामिल हुए।