सेलूद 05 मार्च : दुर्ग जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र फेकारी के प्राधिकृत अध्यक्ष पारखत साहू ने अपने जन्मदिन पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए मंडी प्रांगण में आम का पौधा लगाकर लोगों को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की अपील की।
श्री साहू ने मीडिया को जानकारी शेयर करते हुए कहा कि लोगों को अपने स्पेशल डे पर पौधे लगाकर यादगार बनाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके और लोगों को इस दिशा में जागरूक करने की एक अच्छी पहल अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर किया जा सकता है।
पारखत साहू को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, मंडल अध्यक्ष ज्योतिष साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, संजय चंद्राकर,जनपद राम सुमेर ठाकुर, बोहरडीह सरपंच महेश साहू पूर्व सरपंच केजू राम साहू, ग्राम पंचायत सरपंच योगेंद्र साहू, सहित कई भाजपा नेता मंडी प्रांगण पहुंचे हुए थे।