रानीतराई 19 जनवरी : जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 और 19 में दक्षिण पाटन के दो जननायक समाज सेवक रमन टिकरिहा और कमलेश वर्मा जनपद सदस्य पद हेतु चुनाव लड़ने का एलान किया है,दावेदारी कर रहे हैं और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
रमन टिकरिहा वर्तमान जनपद सभापति है क्षेत्र क्रमांक 20 का अब क्षेत्र क्रमांक 19 से चुनाव लड़ेंगे जिसमे खर्रा, जरवाय बोरेंदा कौही आते हैं। वही ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच कमलेश वर्मा जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 से चुनाव मैदान में होंगे।जिसकी प्रारंभिक तैयारी शुरू किया जा रहा है।केसरा, भनसुली,तेलीगुंडरा में अभी से कमलेश वर्मा का जनसंपर्क चालू हो गया है। दोनों नेताओं का कुशल नेतृत्व का लाभ अब 18 और 19 क्षेत्र के आम नागरिकों को मिलने वाला है।