3200 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूतम समर्थन मूल्य से धान की होगी खरीदी/ ताम्रध्वज साहू

कांग्रेस सरकार लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है – ताम्रध्वज साहु
3200 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूतम समर्थन मूल्य से धान की होगी खरीदी

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दुर्ग।दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम विनायकपुर, अंडा , जंजगिरी, मतवारी रिसामा, मातरोडिह , कातरो, चिरपोटी, मंचादुर, खोपली, काशीडीह और घुघसीडीह में जनसंपर्क के दौरान अपने उद्बोधन में ताम्रध्वज साहू ने कहा की कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे, वह सभी पूरे किए गए हैं। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को अपने विकास का हिस्सा बनाया है आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है। कांग्रेस सरकार लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एक नवंबर से शुरू हो गई है धान की खरीद पहले से ज्यादा होगी। कांग्रेस सरकार अब प्रति एकड़ पर 15 क्विंटल की बजाय 20 क्विंटल खरीद रही है। हमारी सरकार बनते किसानों का कर्ज़ माप किया जायेगा, 200 यूनिट बिजली माप, केजी से पीजी तक पढ़ाई निशुल्क, गैस सिलेंडर में 500 रूपये की सब्सिडी,छत्तीसगढ़ के किसानों को देश में धान की सबसे ज्यादा कीमत मिल रही है। कांग्रेस सरकार ने आंगनवाड़ी बहनों का भत्ता बढ़ाकर 10 हजार किया गया है। आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गरीब के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है। कांग्रेस शासन में गांवों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई गई उसका लाभ सभी वर्गो को लाभ मिल रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में करोड़ों की राशि से प्रत्येक ग्राम में विभिन्न विकास कार्य हुआ है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सड़क,पुल,पुलिया, स्वास्थ, पेयजल, कालेज एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल , नया भवन निर्माण एवं प्रत्येक ग्रामों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है।हमारी सरकार हमेशा विकास के उद्देश्य को लेकर चलती है दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में अभी तक हर क्षेत्र में विकास ही किया है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, कृषि सभापति योगिता चंद्राकार, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, कृषि मंडी सदस्य तारकेश्वर चंद्राकार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष झमित गायकवाड , दिवाकर गायकवाड,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,किसान जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकार, विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू,प्रवीण चंद्राकार, मीना सूर्यवंशी,मलेश निषाद, जामवंत गजपाल,जनपद सदस्य लेखन साहू,डोमन भारती, मनीष चंद्राकार,चांद खान, डा चेलक, विकास चंद्राकार,सरपंच ग्राम अंडा उमादेवी चंद्राकार,सरपंच जंजगिरी रेखा अजय चतुर्वेदी, सरपंच मतवारी केशरी साहू,सरपंच रिसामा गीता बैकुंठ महांनद,सरपंच कातरो मंजू यदु,सरपंच चिरपोटी पोषण साहू, सरपंच मंचादुर दिलीप साहू, उपसरपंच खोपली सुमन साहू,सरपंच घुघसीडीह गोवर्धन बारले सहित जोन सेक्टर बूथ प्रभारी,राजीव युवा मितान क्लब, गोठन अध्यक्ष एवम् बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है