अरसनारा मे शाला प्रबंधन समिति का हुआ गठन , रामेश्वरी साहू एवं नेमीचंद साहू बने अध्यक्ष।
पाटन: विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला अरसनारा में पालकों का बैठक आहूत किया गया। जिसमें सत्र 2023 – 24 हेतु शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया। उक्त बैठक में उपस्थित पालकों द्वारा सर्व सम्मति से पूर्व माध्यमिक शाला में श्रीमती रामेश्वरी साहू अध्यक्ष, श्री केवल साहू उपाध्यक्ष एवं प्राथमिक शाला में अध्यक्ष श्री नेमीचंद साहू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू को निर्वाचित किया गया।
ग्राम पंचायत के सरपंच हरिशंकर साहू एवं पूर्व सरपंच बलदाऊ प्रसाद वर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया। विद्यालय के विकास एवं बच्चों के पढ़ाई के स्तर मे आप सभी पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है, बच्चों को शाला में पढ़ाई तो शिक्षक करते हि हैं इनके अतिरिक्त आप पालकगन भी अपने घर पर बच्चों को पढ़ाई मे समय देवें । शाला के समस्त गतिविधियों में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, विधायक प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच बलदाऊ प्रसाद वर्मा, दीपक साहू , केवल साहू, डी आर वर्मा प्रधानपाठक , शिक्षकगन कमलेश सिंगौर, देवसिंह बंजारे, रेणुका वर्मा, मीनू कन्नौजे, केजूराम साहू, पीताम्बर ठाकुर, नेमीचंद साहू, राजूलाल साहू पंच, विक्रम साहू, छम्मन यादव, खेमसिंह साहू, रामेश्वरी साहू, दामिनी साहू, पिलेश्वरी साहू, उमा निर्मल, जीतेश्वरी विश्वकर्मा, रुखमनी यादव, मनोरमा वर्मा, नीता निर्मल, भुनेश्वरी साहू, नर्मदा मानिकपुरी, हिरौदी साहू, मोतिम पटेल , योगेश्वरी वर्मा, मीना साहू, रीतू यादव एवं पालकगन उपस्थित हुए ।