अखिल भारतीय श्रेष्ठा परीक्षा में सेजेस जजंगिरी की तीन बालिकाओं का हुआ चयन

अखिल भारतीय श्रेष्ठा परीक्षा में सेजेस जजंगिरी की तीन बालिकाओं का हुआ चयन।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

– ज्योति बंजारे 264 अंकों के साथ देश मे 81 वें स्थान पर रहीं।

 फेसबुक से जुड़े 

कुम्हारी। सेजेज़ जंजगिरी की 3 छात्राओं का चयन अखिल भारतीय श्रेष्ठा परीक्षा में हुआ है l जंजगिरी में कार्यरत गणित की शिक्षिका अंजना सिंग जो कि इन बच्चों की मेंटॉर शिक्षिका भी हैं के मुताबिक , श्रेष्ठा एक ऐसी परीक्षा है जिसमे चयनित अनुसूचित जाती के छात्र छात्राएँ भारत के अत्याधुनिक चुनिंदा आवासीय स्कूलों में मुफ़्त में अपनी 9 वी से 12 वी तक की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे l श्रेष्ठा परीक्षा इस वर्ष 18 जून 2023 को संम्पन्न हुई । इसकी तैयारी ग्रीष्म क़ालीन अवकाश में ही उन्होंने सम्पन्न करायी l इसके लिए उन्होंने विशेष तरह की कार्ययोजना बनायी थी चूंकि सिर्फ़ 1 महीने के कम समय में ही इसकी तैयारी करानी थी प्रत्येक दिन 7-8 घंटो की क्लास ली गई। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ़ अनुसूचित जाती के विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं l आज सेजेज़ जंजगिरी को शत प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है l इस विद्यालय के तीनों विद्यार्थियों का चयन हुआ हैl प्राचार्या मिनी गोपीनाथन ने तीनो बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चों ने स्कूल ही नही बल्कि पूरे प्रदेश को गौरान्वित किया है उन्होंने कहा कि यह अभी पहली सीढ़ी है भविष्य में उन्हें बहुत आगे जाना है उन्होंने शाला परिवार की ओर से सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी l
“स्कूल आ पढ़ें बर , जिंदगी ल गढ़े बर” उक्ति को चरितार्थ करता हुआ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी लगातार आगे बढ़ रहा है ओर वहाँ कार्यरत शिक्षिका अंजना सिंग ने आज मीडिया को यह सूचित किया है की विद्यालय की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा “अखिल भारतीय श्रेस्था प्रवेश परीक्षा “ में बहुत ही उम्दा अंको के साथ अभूतपूर्व सफलता हासिल की है l विद्यालय की ज्योति बंजारे ने सम्पूर्ण भारत में 264 अंको के साथ 81 वाँ स्थान प्राप्त किया है l एकता बंजारे ने 208 अंको के साथ 474 स्थान प्राप्त किया है lवहीं पल्लवी गेंद्रे ने 130 अंक प्राप्त करके 2500 वाँ स्थान प्राप्त किया है l
सभी के जीवन में शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिता अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा एवम् प्रतियोगिता विद्यार्थियों को सभ्य इंसान बनाने के साथ समाज के उन्नति में भी अपना अमूल्य योगदान देती है इसी उक्ति को यथार्थ में परिवर्तित करने के लिए साथ ही निरंतर आगे बढ़ने के लिए भारत सरकार ने श्रेष्ठा योजना के माध्यम से भारत के उच्च सुविधा युक्त स्कूलों में चयनित बच्चों को मुफ़्त पढ़ाई की सुविधा देने की घोषणा की है।
सत्र 2023 -2024 के लिये इन तीन छात्राओं का चयन हुआ है l मिडल विंग की प्रधान पाठिका अंजना रॉय ने भी सभी चयनित बच्चों को बधाई दीl इसके लिए विशेष रूप से SMDC अध्यक्ष रूप राम साहू उपाध्यक्ष तीरथ राम देवांगन एवं समस्थ पदाधिकारियों के साथ एल्डरमेन अशोक साहू ने भी शुभकामनाएँ दी है l संस्था की प्राचार्या श्रीमती तृप्ति सिंग एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को इसी तरह पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने व सफल होने की शुभ कामनाएं दी हैं।

विज्ञापन 

नगरीय निकाय निर्वाचन निकायवार किया गया ई.व्ही.एम. रेण्डमाईजेशन

दुर्ग, 5 फरवरी / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज कार्यालय कलेक्टर सभा कक्ष में नगर निगम दुर्ग/रिसाली/भिलाई/भिलाई चरौदा/नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अहिवारा/अम्लेश्वर तथा नगर...

अमलेश्वर पालिका चुनाव प्रचार में उतरे शिवसेना प्रदेश प्रमुख – धनन्जय परिहार

अम्लेश्वर 05 फरवरी : नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु हिमांशु शर्मा के समर्थन में प्रदेश प्रमुख परिहार ने ली अमलेश्वर के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है