तीज महोत्सव भनसूली में महिलाओं ने कबीर भजन कीर्तन का लिया आनंद।
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू हुए शामिल।
रानीतराई।समीपस्थ ग्राम भंसूली(के) के कबीर आश्रम में तीज त्यौहार के पावन अवसर पर दामाखेड़ा आश्रम से संचालित संत बाबूलाल साहेब की भजन मंडली द्वारा कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाली तीज व्रत महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होकर सत्संग का लाभ उठाकर तीज मिलन का आनंद लिए। दुर्ग ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भी इस महोत्सव में शामिल होकर तीज मिलन की बधाई प्रेषित करते हुए भजन कीर्तन का आनंद लिए।
इस अवसर पर पुरन साहू पूर्व जप,शीतल दास,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गोपाल साहू, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,बिसौहा बढ़ई,भुवन साहू,धनंजय साहू,महेश साहू,हरीश सांडिल्य,कमलेश साहू,मंगल निर्मल,मन्ना पटेल,के के साहू,गणेश साहू,बंधु साहू,खेलू साहू,रूपेंद्र साहू,सत्यम साहू,गोमती साहू,बाहरीन साहू,उषा साहू,धनेश्वरी साहू,सुमन साहू,सुशीला साहू सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।