रानीतराई 28 मई: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पालिका अम्लेश्वर महादेवघाट में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा के रसपान करने जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र अंतर्गत रानीतराई के ग्रामीण ग्राम पंचायत के युवा सरपंच निर्मल जैन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में अमलेश्वर पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच पंच सहित ग्रामीण जन चार बस में सवार होकर अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। आपको बता दे कि अम्लेश्वर थाना के सामने 55 एकड़ के मैदान में 27 मई से 2 जून तक श्री हटकेश्वर नाथ श्री समर्पण शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसमे पाटन सहित विभिन्न क्षेत्रों से शिव भक्त पहुंच रहे है।