शिक्षक शिक्षा के साथ एक पीढ़ी को गढ़ने में बहुमूल्य योगदान देते हैं/सरपंच श्रीमती टिकरिहा

गांव में दमदार नेतृत्व होने व स्कूल में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं होने से शिक्षक बेहतर प्रदर्शन करते हैं

शिक्षक शिक्षा के साथ एक पीढ़ी को गढ़ने में बहुमूल्य योगदान देते हैं

कौही में शनिवार 8 जुलाई को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

रानीतराई : कौही में प्रथम नियुक्ति से पदोन्नत होने तक शिक्षा के माध्यम से एक पीढ़ी को गढ़ने में बहुमूल्य योगदान देने पर विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पित शिक्षकों का सम्मान समारोह शनिवार 8जुलाई को ग्राम पंचायत एवं शाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक शाला कौही विकासखंड पाटन में आयोजित किया गया।
इस दौरान सम्मानित होने वाले शिक्षकगणों ने वर्तमान विद्यालय एवं प्रथम नियुक्ति के रूप में कौही के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कौही की तरह जिस गांव में दमदार नेतृत्व होने व विद्यालय में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं होने से शिक्षक बेहतर प्रदर्शन करते हैं। तथा प्रथम नियुक्ति स्थान जन्म स्थान की तरह यहां की सुनहरी यादें जीवन भर दिलों दिमाग में बसे रहेंगे।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षकों के योगदान को सम्मान देते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षा के साथ ही एक पीढ़ी को गढ़ने का काम करते हैं। इसलिए समाज में हमेशा विद्यालय व विद्यार्थियों के प्रति समर्पित शिक्षक सम्मानीय होते हैं।
शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ विद्यालय में स्थित ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा के मूर्ति की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण पश्चात राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला के खारून नदी कक्ष, महात्मा गांधी कक्ष, छत्तीसगढ़ कक्ष, ज्योतिबा सावित्री बाई फूले कक्ष एवं डॉ अम्बेडकर कक्ष में स्मार्ट टीवी, लैपटॉप प्रोजेक्टर, पुस्तकालय के माध्यम से संचालित स्मार्ट क्लास का अवलोकन पश्चात नवोदय बहुद्देशीय कक्ष में राजकीय गीत एवं संविधान के प्रस्तावना वाचन के साथ विद्यालय में नया साउंड सिस्टम का अनावरण से किया गया। तथा इस दौरान कौही में प्रथम नियुक्ति से पदोन्नत होने तक शिक्षा के माध्यम से एक पीढ़ी को गढ़ने में बहुमूल्य योगदान देने वाले शिक्षक गणों एवं विद्यालय को 53हजार मूल्य के लैपटॉप प्रोजेक्टर भेंट करने वालों का भी सम्मान किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मनोरमा टिकरिहा सरपंच, श्री धनेश्वर देवांगन उपसरपंच, श्री हेमु सोनकर अध्यक्ष गौठान समिति कौही, द्वारिका यादव सचिव, संकुल प्रभारी ललित ठाकुर, संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी थे।
इस दौरान रेखराज साहू प्रधानपाठक इंदिरा नगर पाटन,केशव वर्मा प्रधानपाठक झाड़मोखली, श्रीमती भानमती कुर्रे उच्च वर्ग शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला सावनी एवं श्रीमती पूनम साहू शिक्षक कौही का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मित्र टेमन निषाद के मार्गदर्शन में चुलबुली डांस ग्रुप के बच्चियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षादूत एवं शासकीय प्राथमिक शाला कौही के प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक भानूराम साहू, जितेन्द्र जायसवाल,भोजराम चतुर्वेदी,सरिता साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू,पंच श्रीमती अनिता सोनकर, राजेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में पालक, गणमान्य नागरिक, बच्चे व अंशकालीन स्वीपर व रसोईया उपस्थित रहे।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है