स्वामी आत्मानन्द विद्यालय जामगांव एम में विकासखण्ड स्तरीय योग प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ ।
जामगाँव (एम): पाटन विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामगांव एम में विकास खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न हुआ जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा के भाविका देवांगन,कुमकुम पटेल व हाईस्कूल से तूलिका यादव,खुशबू यादव,शीतल धीवर,निहारिका देवांगन,तन्मय साहू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए,जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
ग्रामीण विद्यार्थियों को महेंद्र साहू निरन्तर प्रशिक्षण दे रहे है।
साहू जी आयुष हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर शासकीय आयुर्वेद औषधालय तेलीगुंडरा में योग प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में फाल्गुनी विश्वास,खिलेंद्र साहू शिक्षक व सहयोगी नीता सोनी,अशोक ओझा,उपस्थित रहे।
बच्चों के इस उपलब्धि पर प्रधानपाठक एम.एल. वर्मा,आयुर्वेद अधिकारी श्री डी. एल.चतुर्वेदी, पी एन सोनवानी,तिलक साव,युवा सरपंच मनीष पटेल व दिनेश साहू जी जनपद सदस्य ने बधाई प्रेषित की है। वही स्कूल समन्वयक जैनेंद्र गंजीर ने भी योग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।