अखिल भारतीय रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष परसराम साहू के नेतृत्व में पटियाला पहंचे श्रोता संघ।
20 अगस्त को होने वाले रेडियो श्रोता सम्मेलन में होंगे शामिल।
पाटन: अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला पंजाब में आयोजित 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ रेडियो श्रोता संघ रायपुर, अध्यक्ष श्री परसराम साहू गुरुजी, श्री श्याम वर्मा वरिष्ठ प्रसारक आकाशवाणी रायपुर सहित बड़ी संख्या में इस महाकुंभ में शामिल होने पटियाला पहुंचे है।
सामिल होने गए सदस्य गण सोमनाथ कालिया, विनोद लखनपाल, रविलाल सूर्यवंशी, श्याम वर्मा, परसराम साहू गुरुजी, बलराम बया, डोमन ठाकुर, चंद्र पाल सिंह, मधुसुदन नेवेन्द्र है।