मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी एवं चौसर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।
अम्लेश्वर: दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद अमलेश्वरडीह में शिव शक्ति क्रीडा मंडल और नगर पालिका परषिद के संयुक्त तत्वाधान में आायोजित की जा रही है प्रतियोगिता।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मिलकर किया उनका उत्साहवर्धन।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और माता सरस्वती के छायाचित्र पर किया माल्यार्पण।
इस अवसर पर जिला सरकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष राजेंद्र साहू,क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा ,अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु ,नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के उपाध्यक्ष उमेश साहू, युवा नेता साहू धर्मेंद्र साहू, हरीश ठाकुर सहित नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।