अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा के मोतीपुर चौक में बड़ी दुर्घटना चार लोगों का कैप्सूल ने किया शिकार।पिता पुत्र की मौत पत्नी और 17 साल की बच्ची बच गए वह भी है घायल ।आपको बता दें मोतीपुर चौक में कैप्सूल एवं बाइक सवार के बीच जबरदस्त टक्कर चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए हैं जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई है बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल है मोतीपुर चौक जहां चारों दिशा से वाहन का आवागमन होता है कुम्हारी से पाटन रायपुर से पाटन मोतीपुर से झीट होते हुए पाटन उक्त चौक को पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है किसी भी तरह किसी भी रास्ते से अभी आवागमन चालू नही किया गया है भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन दुर्घटना स्थान पर डटे हुए हैं।