अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा मोतीपुर चौक अपडेट: आपको बता दें मोतीपुर चौक में जहां चार लोगों की दर्दनाक दुर्घटना हुई है जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है वहां पर अभी ही गहमागहमी का माहौल है भीड़ डटी हुई है और गाड़ी में तोड़फोड़ का भी की घटना को अंजाम दिया गया है ।
और अभी भी रायपुर से पाटन की मार्ग बंद है लोग चक्का जाम करके बैठे हुए हैं डटे हुए हैं शायद आपसी समझौता प्रशासन के बीच और गाड़ी मालिक के बीच परिजनों के साथ नहीं हो पा रहा है ऐसा हम कह सकते हैं लगभग 11:00 बजे की घटना है और अभी 4:30 बज रहे हैं लेकिन अभी भी मुख्य मार्ग को लोग जाम करके बैठे हुए हैं।