मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला इकाई ने मनाई खूबचंद जयंती, वृक्षारोपण कर समाज को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
कुम्हारी । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय नगर ईकाई के तत्वावधान मे डॉ. खूबचंद बघेल जयंती डा. खूबचंद वाचनालय (कुर्मी भवन) मे धुमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया समाज की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष श्रीमती योगिता वर्मा ने इस मौके पर लोगों से वृक्ष लगाने की अपील की उन्होंने कहा कि वृक्षों का मानवीय जीवन में कितना महत्व है यह सभी जानते हैं अतः पर्यावरण के संरक्षण में समाज के सभी वर्ग को आगे आना होगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ओम नारायण वर्मा , श्रीमती मीना वर्मा, सरिता बंछोर, गंगा वर्मा, उर्वशी वर्मा, पुष्पा वर्मा, भुनेश्वरी बघेल, राधा वर्मा, एवं देवकी वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।