अम्लेश्वर: बूथ चलो अभियान” के तहत आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका अम्लेश्वर के बूथों पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए एवं बूथ को मजबूत बनाने हेतु चर्चा की।
आपको बता दें माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को फिर से भारी बहुमत से विजय बनाकर छत्तीसगढ़ की कमान सौंपने के लिए बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है।
मुख्य रूप से मुख्य्मंत्री जी के OSD, श्री आशीष वर्मा जी,डायरेक्ट अफेक्स बैंक श्री राकेश ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू, कांग्रेस नेता अनिल चंद्राकर जी, नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी,नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू मौजूद रहे।
इस अवसर पर पार्षद, जीवनन्द वर्मा, धर्मेंद्र साहू, खिलेशवर चक्रधारी, प्रवीण चंद्राकर, विष्णु यादव नरेंद्र त्रिपाठी, प्रवीण चंद्राकर, ओंकार घिघोड़े,कल्याण साहू, निर्मला साहू,सेक्टर प्रभारी डोमन याद, महामंत्री महेन्द्र साहू, गिरधर साहू, दिनेश वर्मा,घनश्याम साहू, राजा चंद्राकर, कुशान वर्मा,सत्तू कौशल,भागी राम साहू,पीतांबर साहू (पिंटू ), लक्की साहू, सागर राव, वीरेंद्र साहू, रवि साहू,डोमन साहू, जय साहू,एवं समस्त नगरवाशी उपस्थित रहेl