पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के उपाध्यक्ष अनिल सरसिहा के नेतृत्व में महिला समूह की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में श्री सरसिहा ने छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजना के बारे में महिलाओं को बताया गया ।उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया और आने वाले समय में भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जिसके लिए कर्ज माफी की घोषणा की गई है। वहीं महिला समूह को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए महिलाओं के द्वारा समूह के माध्यम से दी गई कर्ज को भी माफ करने का ऐलान भूपेश सरकार ने की है एवं गैस सिलेंडर को₹500 सब्सिडी देने की बात कही गई। अनेक वादे कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया है जिसे फिर से सरकार बने पर अमल किया जाएगा। आप सभी से अपील है की भूपेश बघेल को आशीर्वाद देते हुए भारी मतों से विजय बनाएं।
इस अवसर पर ममता साहू, उमेश्वरी साहू, पूनम साहू, दुर्गा वर्मा ,भगवती ठाकुर, दामिनी कौशल ,जानकी यादव, विमल कौशल ,गायत्री साहू ,लेसमनी साहू ,हेमंत यादव ,रामशिला ठाकुर, मानकुंवर निषाद ,लीला साहू, सुभद्रा साहू ,लक्ष्मी यादव ,मीणा निषाद, राकेश्वरी बघेल, पिंकी यादव सहित महिला समूह की बहने उपस्थिति रही।