भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया कुम्हारी के विभिन्न वार्डों का भ्रमण
कुम्हारी । पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी नगर में भाजपा प्रत्याशी ने विभिन्न वार्डो पर दस्तक देने के क्रम में वार्ड क्रमांक 15, 14, 8, 7 एवं 10 का दौरा किया । भरपूर सम्मान और आत्मीय स्वागत से गदगद विजय बघेल ने भाजपा की घोषणा पत्र के अनुसार आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनने पर यह धरातल पर दिखाई देगा हमारी सरकार बनते ही शराब बंदी पूर्ण रूप से लागू होगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भाजपा के घोषणा पत्र की नकल की है भाजपा कथनी और करनी में कभी अंतर नहीं करती जो कहते हैं पूर्ण करते हैं ।
डबल इंजन की सरकार बनने पर प्रदेश का तीव्र विकास होगा
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्रदेश का तेज विकास करेंगे । सभा में महिलाओं की भारी उपस्थिति ने भाजपाइयों के उत्साह में वृद्धि कर दी मातृशक्ति को नमन करते हुए प्रत्याशी ने कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है । हमारा प्रदेश महिला बाहुल्य बन गया है ।