ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास में सामिल हुए जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारी

ब्लॉक स्तरीय योगाभ्यास का हुआ फुंडा में आयोजन  सुखी जीवन के लिए योग आवश्यक  जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी हुए शामिल

पाटन: 21 जून 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत फुंडा में ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से आयोजित किया गया । योग कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ , पश्चात सदिलज , चालन क्रिया , शिथिलीकरण अभ्यास — ग्रीवा चालन , स्कंध संचालन , कटि संचालन , घुटना संचालन कराया गया एवम इन अभ्यास के करने से होने वाले लाभ को भी बताया गया , योगासन के अंतर्गत — खड़े होकर किये जाने वाले आसन — ताड़ासन , वृक्षासन , पादहस्तासन , अर्ध चक्रासन , त्रिकोणासन , बैठकर किये जाने वाले आसन — भद्रासन , वज्रासन , उदर के बल लेटकर किये जाने वाले आसन – मकरासन , भुजंगासन , पीठ के बल लेटकर किये जाने वाले आसन — सेतुबंधासन , उत्तानपादासन , कपालभाति , अनुलोम विलोम प्राणायाम , भ्रामरी प्राणायाम , ध्यान , संकल्प पश्चात शांति पाठ के साथ योगाभ्यास सम्पन्न कराया गया ।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

योगाभ्यास श्री मोहित शर्मा (शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा) एवम अनेश देशमुख (शिक्षक ) द्वारा कराया गया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर.जगदल्ले ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है , योग से ही शरीर स्वस्थ रहता है हमें नियमित योग करना चाहिए । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश कोठारी ने शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए योग के महत्व को बताया , तथा योग में शामिल होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों , अधिकारी ,संकुल शैक्षिक समन्वयक , शिक्षकों , युवाओं , छात्र–छात्राओं सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वसुधैव कुटुम्बकम का भाव जागृत कर सबके लिए मंगल की कामना की , सभी ने हर आंगन योग के भाव के साथ योग को अपने जीवन में शामिल करने संकल्प लिया । संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने समस्त जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों , योगाभ्यास हेतु मास्टर ट्रेनर्स , कर्मचारियों , शिक्षकों , छात्र–छात्राओं का स्पेशल क्लैप के माध्यम से सम्मान किया । योगाभ्यास के पश्चात पीपल एवम बादाम के पौधे रोपित भी किये गए ।

 फेसबुक से जुड़े 

योगाभ्यास में प्रमुख रूप से श्री महेंद्र वर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष , श्रीमती उर्वशी वर्मा सरपंच देवादा , सीईओ श्री मुकेश कोठारी , बीईओ श्री टी.आर.जगदल्ले , श्रीमती श्वेता यादव ,श्री जागेश्वर गौर एसडीओ आरईएस , श्रीमती रमा वर्मा सरपंच फुंडा , सरपंच प्रतिनिधि श्री गिरवर वर्मा , श्री मोहित शर्मा , श्री ललित कुमार बिजौरा ,श्री अनेश देशमुख , प्राचार्य श्रीमती सुनीता सिन्हा , सी.एल.भुआर्य , श्रीमती लक्ष्मी चंद्राकर , जे.एल.वर्मा , पंकज मेहर , नीलमणी वर्मा , नीलमणी चंदेल , लोमन साहू , आशीष रुशिया , रविकांत सिन्हा , वेदनारायण चंद्राकर , सी.एल.निषाद , योगेश्वर महिपाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षक , पालक , युवा , छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे ।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है