“बुथ चलो अभियान” करेला में हुई बैठक
प्रभारी पूर्व ज़िप सभापति जयप्रकाश चंद्राकर ने लिया बैठक।
जामगांव आर। पीसीसी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव के आदेशानुसार बूथ चलो अभियान,है तैयार हम के तहत ग्राम करेला में बूथ बैठक आयोजित किया गया।
जिसमें अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,प्रभारी जयप्रकाश चंद्राकर पूर्व सभापति ज़िप दुर्ग,भेष आठे जोन प्रभारी,रमन टिकरिहा सभापति जप,लेखनी वर्मा सरपंच,यादव राम सेन सेक्टर प्रभारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की रीति नीति एवं भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को अवगत कराते हुए बूथ में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का संकल्प बूथ के सभी कार्यकर्ता ने लिया।
इस बैठक में विजय बंछौर, भानुप्रताप वर्मा,रोहित साहू, खोमेश कुमार वर्मा,मीना साहू,दुलारी साहू,राजेश्वरी कोशे,डिगेश्वरी धीवर,धन्नू कवर,दिलीप साहू, उमाशंकर सेन,चुनेश्वर, तिलक,युवराज,सुजीत, राजा,मोंटू,यश कुमार, झम्मन साहू,दौवा राम,परसादी कंवर,भगवती वर्मा,तिलक वर्मा,खिलावन,प्रशांत कुमार,योगेंद्र बंछोर सहित बूथ कमेटी के सभी सदस्य एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।