संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया पूर्व माध्यमिक शाला परसदा का अवलोकन – बच्चों ने स्वंय से कहानी बनाने ली चुनौती
अम्लेश्वर: संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी ) के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री ललित कुमार बिजौरा ने संकुल के अधीनस्थ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा (कुम्हारी ) का अवलोकन किया । आज शनिवार बैगलेस डे के अवसर पर स्कूली छात्र — छात्राओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन में मुस्कान पुस्तकालय का उपयोग करते हुए अपने रुचि अनुरूप पुस्तक पठन का अवसर दिया गया पश्चात छात्र–छात्राओं द्वारा पढ़े हुए अंशों को अपने विचारों के माध्यम से अभिव्यक्त कर बताया गया , इस प्रकार का क्रियाकलाप बच्चों के पठन कौशल विकास एवम अभिव्यक्ति कौशल विकास हेतु बहुत ही उपयोगी है । उन्होंने इस प्रकार सतत रूप से पठन संस्कृति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया । इसके अलावा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना अंतर्गत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत फोकल शिक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन एवम बचाव के बारे में छात्र–छात्राओं को बताया गया । संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बच्चों को स्वंय से चुनौती लेने प्रेरित किया तथा स्वंय से अधिक से अधिक कहानी बनाकर लाने बच्चों ने चुनौती स्वीकार किया । उन्होंने स्वंय से चुनौती लेने वाले बच्चों के साथ सेल्फी विथ सक्सेस लिया । अवलोकन के दौरान दर्ज 124 बच्चों में से 98 बच्चे उपस्थित रहे तथा प्रधानपाठक श्री सत्येंद्र कुमार यदु , श्री मोहित कुमार शर्मा , श्री नरेश कुमार यादव , श्रीमती पूर्णिमा यादव , श्रीमती मीना सोनवानी , श्री प्रशांत वर्मा उपस्थित रहे ।