वृद्धजन मतदाताओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ 17 वृद्ध और 04 नया मतदाता का हुआ सम्मान।
पाटन : नगर पंचायत पाटन के मतदाताओं जिनका आयु 80 वर्ष के हो गए है उनका सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत पाटन के अखरा वार्ड में 13 जून को अखरा वार्ड के कला मंच पर आयोजित किया गया ।भारत निर्वाचन आयोग एवम जिला निर्वाचन आयोग दुर्ग के आदेशानुसार वृद्धजन जो मतदाता है उनका सम्मान किया गया है।
जहां मंगतीन कस्यप, बृज वर्मा, ढेला बाई वर्मा, उदल यादव,देव प्रसाद कश्यप ,गयाराम देवांगन, तीरथ देवांगन, दुलार यादव,कुमारी कश्यप, शकुन देवांगन,अश्वनी देवांगन , उमा देवांगन,जनक कश्यप, रामप्रसाद, केवरा यादव वृद्ध मतदाता का सम्मान हुआ।
वही पहली बार मतदाता बने अल्का यादव , ज्योति यादव जिज्ञासा देवांगन, आकांक्षा देवांगन का किया गया सम्मान। वही उत्कृष्ट कार्य के लिए बी एल ओ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप नायब तहसीदार आलोक वर्मा पाटन,सुपर वाइजर जैनेंद्र गंजीर, बी एल ओ मीना देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि संदीप कश्यप के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।