थाना पाटन का मानवीय चेहरा आया सामने
मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के बेहतर इलाज के लिए भेजा सेंदरी
पाटन: विगत कई दिनों से पाटन नगर में दो महिलाएं मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर घूम रही थी, इसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गयाl पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी पाटन राजकुमार लहरे ने परिजनों से संपर्क कर बेहतर इलाज कराने के संबंध में अवगत कराया, बाद माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर मनोचिकित्सा केंद्र सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया l