प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए झीट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
अम्लेश्वर: भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पकड़ा के रूप में मनाते हुए पाटन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कार्यक्रम का रूपरेखा 24 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक पंजीयन किया जाएगा कार्यक्रम स्थान मिडिल स्कूल प्रांगण झीट है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे एवं लोगों को नि:शुल्क खून जांच, बीपी चेकअप, वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श तथा नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा ।उक्त शिविर का आयोजन लोकमनी चंद्राकर मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन एवं भारतीय जनता पार्टी पाटन विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता के तत्वाधान में किया जा रहा है।