पाटन: शासन के निर्देशानुसार आज 1 नवंबर को वृताकार सेवा सहकारी समिति रानीतराई में धान खरीदी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा अर्चना कर इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर फूल माला अर्पित कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।आपको बता दे शासन के निर्देश अनुसार प्रति एकड़ 19.60 कुंटल धान की खरीदी समिति के द्वारा आज से की जा रही है। लगभग 20 किसानों ने आज खरीदी केंद्र पहुंचकर विक्रय किया ।
शुभारंभ में प्रमुख रूप से प्राधिकृत अध्यक्ष रमन टिकरिहा, नोडल अधिकारी भूपेंद्र चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत के सरपंच निर्मल जैन, समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा, सत्यनारायण टिकरिहा, खेलन जोशी, गजेंद्र सारधे, लाल जी, मोहनलाल ,अशोक रिंगवानी, अशोक मरकाम , टिकेंद्र वर्मा मौके पर उपस्थित रहे। देखिए लिस्ट इन्होंने भेजो आज धान