दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने किया एसडीओपी कार्यालय और थाना पाटन का वार्षिक निरीक्षण
पाटन : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.)के द्वारा आज 30 जून को थाना पाटन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना पाटन आगमन पर सर्वप्रथम सलामी दी गई तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया। समस्त थाना स्टाफ से चर्चा कर उनकी समस्याएं एवं गुजारिश सुनी गई ! थाना भवन का निरीक्षण किया गया। थाना रिकॉर्ड को चेक किया गया ,वीसीएनबी लेखन पर विशेष ध्यान देने कहा गया । बीट सिस्टम को सुदृढ़ करने ,रिस्पांस टाइम त्वरित रखने, गांव क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था ,शांति व्यवस्था बनाए रखने ,गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश की नियमित चेकिंग करने, मुसाफिर रजिस्टर को अद्यतन करने एवं पुलिस आचरण अनुशासित रखने के संबंध में निर्देशित किया गया l किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए एवं पुलिस की छवि उच्चतम दर्जे के रखने के संबंध में निर्देशित किया गया ।
पश्चात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पाटन का निरीक्षण किया गया , कार्य संतोषजनक पाया गया जिससे स्टाफ को इनाम प्रतिवेदन भेजने कहा गयाl
निरीक्षण के दौरान देवांश सिंह राठौर एसडीओपी पाटन ,राजकुमार लहरे थाना प्रभारी पाटन एवं स्टाफ गण उपस्थित रहे।