दानवीर भामाशाह सेना पाटन ने की सराहनीय पहल पढ़ाई के लिए यामिनी बंजारे को की आर्थिक मदद
यामिनी बंजारे खुद मेहनत कर अपने पढ़ाई को रखा है जारी और आगे भी पढ़ने की है पूरी तैयारी।
करन साहू रिपोर्टर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ पाटन,कुम्हारी
पाटन : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिपकोन्हा (पाटन)में आज 26 जुलाई को दानवीर भामाशाह सेना पाटन के द्वारा कु यामिनी बंजारे पिता धनसाय बंजारे को आर्थिक रूप से मदद किया गया सुश्री बंजारे ने छत्तीसगढ़ 24 न्यूज के रिपोर्टर को जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं में 80% एवं 12वीं में 65% हासिल कर ग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पढ़ाई में किया हूं अभी बीएससी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही हूं ,आगे भी पढ़ाई जारी अपने मेहनत से कर रही हैं हूं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण थोड़ा परेशानी होती है जिसकी जानकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक टिकेंद्र साहू को मिली और उसने दानवीर भामाशाह सेना पाटन के सदस्यों तक जनकारी पहुंचाई जिससे संज्ञान में लेते हुए दानवीर सेना पाटन की टीम मेरे गांव सिपकोन्हा पहुंचा और मुझे आर्थिक रूप से पढ़ाई के लिए सहयोग किया।
आपको बता देना दानवीर भामाशाह सेना पाटन लगातार जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग कर लोगों के बीच जा रहे हैं। चाहे चाहे वह किसी गरीब बच्चे की पढ़ाई की बात हो या किसी गरीब परिवार को आर्थिक मदद की बात हो निश्चित रूप से जानकारी मिलने पर दानवीर भामाशाह की टीम पहुंच रही है और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहा है।
इस मौके पर दानवीर भामाशाह सेना के अध्यक्ष के अध्यक्ष मोरध्वज साहू, उपाध्यक्ष दिनेश साहू ,संगठन प्रभारी दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष मनोज साहू ,दुर्बासा साहू, कुलेश्वर साहू ,विजय साहू, श्री साहू , रामकिसून साहू ,नरेश साहू , तहसील साहू संघ पाटन के मिडिया प्रभारी किशन हिरवानी ,मिडिया प्रभारी करन साहू ग्राम पंचायत के सरपंच राम नारायण साहू, संतराम बंजारे, गिरधारी साहू , शिवनंदन बंजारे,पंचायत सचिव श्री गिरधरप्रसाद वर्मा, गणदानेश्वर निषाद, दीपक निषाद, रोमलाल निषाद , धनाराम यादव ,बलदाऊ निषाद भोजा बाई निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।