हर बच्चे सुषोपित हो और स्वस्थ रहे यही हमारा लक्ष.. विमला बालाराम कोसरे सभापति महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत पाटन।
जामगाँव आर : महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटन क्षेत्र के अंतर्गत सी सेम कार्यक्रम का शुभारंभ परी क्षेत्र जामगांव आर में मनाया गया। उक्त आयोजन 5जुलाई को आंगनबाड़ी जामगांव आर केंद्र , क्रमांक 4 में आयोजित किया गया जहां प्रमुख रूप से कार्यक्रम में महिला बाल विकास सभापति विमला बालाराम कोसरे जी एवं सरपंच राजकुमार ठाकुर जी पर्यवेक्षक मेघा मोहरील उपस्थित रही।
इस अवसर पर पंच नंदिनी साहू ,कोमल साहू, निर्मला सेन, भानुमति साहू ,राधेश्याम राठी एवं मितानिन बहने उर्मिला यादव, रेखा ठाकुर, आशा यादव, खेमी चंद्राकर, बृज साहू, उमा निर्मलकर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने , गुनीता ठाकुर, पूजा गोस्वामी, मोहनी मस्के ,फगनी निर्मलकर, दीपिका मालेकर ,सहायक दीदी देवेंदरी श्रीवास, चंद्रिका यादव ,सुनीता साहू ममता साहू ,आंगनबाड़ी में आने वाले हितग्राही गर्भवती शिशु वती छोटे-छोटे बच्चों के उपस्थित में यह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।