शासकीय प्राथमिक कौही में मनाया अपने मार्गदर्शक रमन टिकरिहा का जन्म दिवस
विद्यालय परिसर में पौधरोपण पश्चात मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर केक काटा गया
रणितराई: शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शनिवार 12 अगस्त को सुबह 8 बजे अपने मार्गदर्शक रमन टिकरिहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ, जनपद सभापति एवं अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति डीड़ाभाठा का 57वां जन्म दिवस बच्चों के बीच मनाया गया।
जन्म दिवस का शुभारंभ विद्यालय परिसर में पौधरोपण पश्चात मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति में माल्यार्पण आशिर्वाद प्राप्त कर नवोदय बहुउद्देशीय सभागार में बच्चों के बीच केक काटकर बच्चों को केक चाकलेट बिस्कुट खिलाकर जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, गौठान समिति अध्यक्ष हेमु सोनकर, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे शिक्षक भानूराम साहू शिक्षा स्वयं सेवी टेमन निषाद एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा, रोजगार सहायक उमेन्द्र साहू, निमेश ठाकुर, रसोईया गंगोत्री,ईशा, रोहणी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।