दुर्ग: पाटन विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन के कार्यालय परिसर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानंद सिन्हा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस गरिमामई कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठारी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहे। इस शुभ अवसर पर जनपद पंचायत पाटन के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।