जामगांव (एम) पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूही में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वधान में एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया गया जहां विजेता टीम को कॉपी एवं टिफिन और प्लेट वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया आपको बता दें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद में बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं और अपने बचपन के दिन को याद करते हुए उत्साह के साथ खेल को खेल भी रहे हैं।
युवा मितान क्लब के अध्यक्ष जीतू पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत रूही में एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन किया गया था जहां गांव के युवा सहित बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जीतू पटेल ,उपाध्यक्ष देवेश नेताम ,सचिव ओमप्रकाश सिंगौर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद रहे।